पटना: आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने गुरुवार को दो पदाधिकारियों के यहां छापेमारी कर 3.44 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की. सुबह सात बजे से दोनों पदाधिकारियों के मोतिहारी, पटना व मुजफ्फरपुर स्थित आठ ठिकानों पर छापेमारी की गयी.
पूर्वी चंपारण में एनइपी योजना के निदेशक उमाशंकर राम के चार ठिकानों व पटना के विद्युत कार्य प्रमंडल में तैनात विद्युत कार्यपालक अभियंता अमरनाथ महतो के चार ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इस साल जनवरी से अब तक 23 अफसरों की 150 से अधिक संपत्ति जब्त की गयी है.
एडीजी ( मुख्यालय) रवींद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई थाने में आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने का कांड दर्ज किया गया है. उमाशंकर राम के पास से नकद 90 हजार व अमरनाथ महतो के यहां से 46 लाख नकद बरामद किया गया है. दोनों के खिलाफ जांच व अनुसंधान की कार्रवाई जारी है. इनमें जब्त किये गये बैंक खातों व दस्तावेजों का मूल्यांकन किया जा रहा है.