22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..फिलहाल तो डिफेंस में जदयू

पटना: बगहा गोलीकांड, उत्तराखंड त्रसदी, बोधगया सीरियल बम विस्फोट और अब छपरा के मशरक में मिड डे मील से हुई 23 बच्चों की मौत. भाजपा से अलग होने के बाद जदयू की सरकार में यह ऐसी घटनाएं हैं, जो पार्टी को आक्रामक होने के बजाय बचाव की मुद्रा में आने को विवश कर दिया है. […]

पटना: बगहा गोलीकांड, उत्तराखंड त्रसदी, बोधगया सीरियल बम विस्फोट और अब छपरा के मशरक में मिड डे मील से हुई 23 बच्चों की मौत. भाजपा से अलग होने के बाद जदयू की सरकार में यह ऐसी घटनाएं हैं, जो पार्टी को आक्रामक होने के बजाय बचाव की मुद्रा में आने को विवश कर दिया है. एनडीए में रहने पर विपक्षी पार्टी के कमजोर होने के कारण सरकार की ओर से जवाब देनेवालों की संख्या अधिक थी. अब स्थिति इसके ठीक उलट है. साढ़े सात साल तक सरकार में साथ रहनेवाली भाजपा अब प्रमुख विपक्षी पार्टी है. हाल में घटित इन घटनाओं की वजह से भाजपा सहित अन्य विपक्षी पार्टियों में राजद, लोजपा व वामपंथी पार्टियां सरकार को निशाने पर लिये हुए है. इसका असर पार्टी की ओर से चलाये जा रहे सांगठनिक कार्यक्रमों पर भी हो रहा है. गहन मंथन के बाद पार्टी ने विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया, लेकिन बुधवार को मशरक की घटना में हुई बच्चों की मौत के कारण शोकसभा कर राजनीतिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था.

18 जुलाई यानी बृहस्पतिवार को भी पार्टी के आला नेता संगठन विस्तार कार्यक्रम के लिए विधानसभावार जुटे, लेकिन यह भी संगठन को विस्तारित करने की नीतियां तय करने के बजाय विरोधी दलों के नेताओं को ही कोसने में सिमट गयी.

विधानसभावारसम्मेलन कर रही सभी टीमें : पहली टीम में शामिल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद डॉ रंजन प्रसाद यादव व जगदीश शर्मा, आइटी मंत्री शाहिद अली खां, भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद अरुण कुमार मांझी व रुदल राय और अमर कुमार अग्रवाल वारसलीगंज व सिकंदरा विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए, जबकि दूसरी टीम के सदस्यों में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, एससी-एसटी कल्याण मंत्री जीतन राम मांझी, लघु जल संसाधन मंत्री अवधेश सिंह कुशवाहा, विधायक डॉॅ इजहार अहमद व शैलेश कुमार, विधान पार्षद डॉॅ संजीव कुमार सिंह, पूर्व मंत्री रामजी ऋषिदेव और नौशाद अहमद सोनबरसा, तीसरी टीम के सदस्यों में सांसद शिवानंद तिवारी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भूमि सुधार मंत्री रमई राम, सांसद डॉमोनाजिर हसन, बैद्यनाथ प्रसाद महतो व डॉअनिल सहनी, कहकशां परवीन, डॉ एलबी सिंह, रामचरित्र प्रसाद व रामबालक पासवान गोविंदगंज व नौतन, चौथी टीम के सदस्यों में सांसद आरसीपी सिंह, उद्योग मंत्री डॉ रेणु कुमारी कुशवाहा, खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक, ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र, विधान पार्षद डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह व देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू व जगजीवन नायक गोपालपुर व बेलदौर, पांचवीं टीम के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, योजना मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, सांसद अली अनवर अंसारी व सुशील सिंह, विधायक ललन भुईयां, सीपी सिन्हा व बिंदेश्वरी सिंह दिनारा व राजपुर विधानसभा, जबकि छठी टीमों के सदस्यों में परिवहन मंत्री वृशिण पटेल, ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ भीम सिंह, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री गौतम सिंह, समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह, पूर्व विप सदस्य संजय झा, विधायक रत्नेश सदा, पूर्व मंत्री रामलखन महतो व रामानंद सिंह, मौलाना गुलाम रसूल बलियावी बहादुरपुर विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. 22 जुलाई तक पार्टी का यह सम्मेलन होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें