पटना: कंकड़बाग थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक से बैंककर्मी दंपति काफी परेशान है. वह युवक तीन माह से उन्हें परेशान कर रहा है. देर रात बियर की बोतल और धमकी भरा पत्र घर के अंदर फेंक देता है. बैंककर्मी ने इसकी शिकायत 20 अप्रैल को कंकड़बाग पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया, तो मामला कुछ और निकला.
इधर, उस आशिक ने 15 जुलाई से प्रति दिन बैंककर्मी के घर के अंदर बियर की खाली बोतलें फेंकने लगा. इससे परेशान होकर बैंककर्मी दंपति एसएसपी मनु महाराज के जनता दरबार पहुंचे और कार्रवाई की गुहार लगायी. एसएसपी ने तुरंत कंकड़बाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता को बुलाया और मामले की जानकारी ली. पुलिस उस आशिक के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाल कर मामले की तह में जाने में लगी है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
बहन की बेटी से था प्रेम-प्रसंग
बैंककर्मी की बहन की बेटी का उस युवक से प्रेम-प्रसंग था. इस बात की जानकारी मिलते ही युवती को पटना से बाहर भेज दिया गया. इस बात से युवक काफी खिन्न हो गया और वह चाहता था कि परिवार के लोग उसकी जानकारी दें. लेकिन जानकारी नहीं मिलने के बाद वह बैंककर्मी दंपति को परेशान करने लगा.