पटना: पांच कट्ठा जमीन या डेढ़ करोड़ रुपये के लिए बिल्डर शैलेश कुमार की हत्या की साजिश उनके बिजनेस पार्टनर राजेश यादव (दीदारगंज) ने रची थी. इसके अलावा इसी जमीन के लिए राजेश ने राकेश सिंह की भी हत्या करवा दी थी. यह सनसनीखेज खुलासा राजेश यादव एवं धीरज यादव ने पुलिस रिमांड के दौरान किया है. पूछताछ के बाद उसने पुलिस को बताया है कि शैलेश को पांच कट्ठा जमीन या डेढ़ करोड़ देना था.
लेकिन उसने न तो जमीन दी और न ही रुपया. जिसके कारण उसकी हत्या करवानी पड़ी. इसके साथ ही उसने पुलिस को बताया कि राकेश की नजर भी उसी जमीन पर थी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि राजेश ने अपने बयान में हत्या करवाने की बात को स्वीकार किया है. यह राकेश की हत्या की साजिश में भी शामिल रहा है.
तीन दिन पहले किया था न्यायालय में सरेंडर : बिल्डर शैलेश की हत्या में मुख्य आरोपी राजेश यादव एवं धीरज ने तीन दिन पहले ही न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया था. रिमांड की अवधि गुरुवार को खत्म हो गयी. शुक्रवार को उसे फिर से जेल भेज दिया जायेगा.