पटना सिटी: छेड़खानी का विरोध करने पर मनचले युवक छात्रा के साथ मारपीट करने पर उतारु हो गये. आलमगंज थाना क्षेत्र के नीम की भट्ठी मोहल्ले में घटी इस घटना में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. काठ के पुल मेहंदीगंज निवासी दिलीप यादव ने नीम की भट्ठी निवासी युवकों घंटी चौधरी,कारु केवट व शिबू कुमार के खिलाफ अपनी बहन के साथ छेड़खानी व फब्तियां कसने का मामला दर्ज कराया है.
बताया गया है कि 15 वर्षीय छात्र तीन सहेलियां के साथ कोचिंग से पढ़ कर घर वापस लौट रही थी, उसी वक्त चाय दुकान पर बैठे घंटी चौधरी ने फब्तियां कसीं व जबरन अपनी गलत नीयत से खींचने लगा. साथ रही सहेलियों ने जब हल्ला किया, तो उसने छात्र को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इस दौरान घंटी का साथी कारु केवट मोबाइल से सारे मामले का वीडियो बना रहा था. उसने कहा कि पूरा मामला कैमरे में कैद हो चुका है. हंगामा बढ़ने के बाद आरोपित युवक वहां से फरार हो गये.आलमगंज थाना पुलिस ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.