19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए मचा हाहाकार

पटना सिटी: पेयजल संकट क्षेत्र में मुसीबत बना हुआ है.कई वार्डो में लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए हर सुबह भटकना पड़ता है.लोगों का कहना है कि जल पर्षद व संबंधित प्रशानिक अधिकारियों को कई बार समस्या के निदान के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इस ओर कार्रवाई नहीं हुई है. समस्या से जूझ […]

पटना सिटी: पेयजल संकट क्षेत्र में मुसीबत बना हुआ है.कई वार्डो में लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए हर सुबह भटकना पड़ता है.लोगों का कहना है कि जल पर्षद व संबंधित प्रशानिक अधिकारियों को कई बार समस्या के निदान के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इस ओर कार्रवाई नहीं हुई है.

समस्या से जूझ रहे लोगों ने गुरुवार को खाली बाल्टी व तसला लेकर प्रदर्शन किया. स्थिति यह है कि वार्ड संख्या 62, 63, 67 ,68 व 69 के करीब दो दर्जन से अधिक मुहल्लों में पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. फसाद की मैदान , हरनाहा टोला , जल्ला गली ,हजारी मुहल्ला, मोगलपुरा, नून का चौराहा, लोदी कटरा, हाजीगंज व मालसलामी के साथ अनेक मुहल्लों में लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.

दरअसल मामला यह है कि इन मुहल्लों में पुराने व जजर्र पाइप से पानी की आपूर्ति होती है. अधिकतर जलापूर्ति पंप भी पुराने होने के कारण पानी उलीचने में विफल हैं. नतीजतन संकट बना है. संकट ङोल रहे लोगों का कहना है कि जल पर्षद से लेकर जनप्रतिनिधि तक को संकट से अगवत करा दिया है. इसके बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें