पटना. भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने राज्य सरकार पर भूमि विवाद से जुड़े मामलों में 90 दिनों में न्याय दिलाने में विफल रहने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शायद ही कोई ऐसा जिला है, जहां भूमि विवाद के शत-प्रतिशत मामले का 90 दिनों के भीतर फैसला हुआ हो. पटना के थानों में हजारों केस लंबे काल से लंबित है और राजधानी पुलिस लापरवाह है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का अनुपालन करानेवाली मशीनरी पूर्णतया ध्वस्त हो चुकी है. जनता न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है.—————————————————————————————-इंट्रोइस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव है. इसको लेकर साल के पहले दिन से ही चुनावी माहौल बनने लगा है. नये साल की शुभकामना देने के बहाने राजद व जदयू के नेता एक-दूसरे से पूरी गर्मजोशी से मिले. यहां तक कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर बधाई देने पहुंच गये. चार माह के बाद पटना लौटते ही लालू प्रसाद ने भाजपा के खिलाफ बयानबाजी तेज कर दी है. इधर, भाजपा नेता सुशील मोदी व नंदकिशोर यादव सहित केंद्रीय मंत्रियों ने राज्य सरकार पर हमले तेज कर दिये हैं. इतना ही नहीं, केंद्रीय मंत्रियों ने लोक लुभावन घोषणाएं भी शुरू कर दी हैं. शनिवार को जदयू की राजनीतिक सलाहकार समिति व रविवार को पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसके बाद भाजपा कार्यसमिति की भी बैठक होनेवाली है.
BREAKING NEWS
कानून का अनुपालन कराने वाली मशीनरी ध्वस्त : अरुण-सं
पटना. भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने राज्य सरकार पर भूमि विवाद से जुड़े मामलों में 90 दिनों में न्याय दिलाने में विफल रहने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शायद ही कोई ऐसा जिला है, जहां भूमि विवाद के शत-प्रतिशत मामले का 90 दिनों के भीतर फैसला हुआ हो. पटना के थानों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement