23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिखियापीठ में नये संकल्पों के साथ नववर्ष की शुरुआत

सुंदर कैरियर के साथ सिद्धांत भी जरूरी : स्वामी सत्संगीसंवाददाता, रिखियापीठ रिखियापीठ में देश-विदेश के लोगों ने नववर्ष की शुरुआत ईश्वर व गुरु के सान्निध्य में की. नववर्ष पर सुबह गुरु पूजा व हवन किया गया. भक्तों ने रामचरित मानस के सुंदरकांड का पाठ किया. नववर्ष पर रिखियापीठ में विधवा व वृद्धों को पेंशन दी […]

सुंदर कैरियर के साथ सिद्धांत भी जरूरी : स्वामी सत्संगीसंवाददाता, रिखियापीठ रिखियापीठ में देश-विदेश के लोगों ने नववर्ष की शुरुआत ईश्वर व गुरु के सान्निध्य में की. नववर्ष पर सुबह गुरु पूजा व हवन किया गया. भक्तों ने रामचरित मानस के सुंदरकांड का पाठ किया. नववर्ष पर रिखियापीठ में विधवा व वृद्धों को पेंशन दी गयी. अनुष्ठान में भक्तों ने जीवन में मंगलकामना के साथ नये संकल्प लिये. इस अवसर पर स्वामी सत्संगीजी ने कहा कि नववर्ष की शुरुआत नये संकल्पों के साथ होना उचित है. लेकिन, यह संकल्प सुंदर कैरियर, नौकरी व धन की कमाना के लिए ही केवल नहीं होना चाहिए. लोगों को अपने जीवन में प्रगति के साथ सकारात्मक विचार लाने का भी संकल्प लेना चाहिए. आजकल युवाओं में केवल बेहतर कैरियर बनाने की होड़ लगी रहती है. युवाओं का लक्ष्य अच्छी नौकरी व धन कमाना रहता है. यह भी एक तरह से ठीक है. लेकिन, केवल एक सुंदर कैरियर ही नहीं, जीवन में सिद्धांत व संस्कार का भी प्रमुख स्थान है. अपने भीतर संस्कार व विनम्रता का एक सिद्धांत होना चाहिए. दूसरों के प्रति प्रेम, सेवा व सद्भाव का सिद्धांत होना चाहिए. यह सेवा अपनों के बीच नहीं, बल्कि दूसरों के प्रति होना चाहिए. लोगों से विनम्र व्यवहार करना चाहिए, तभी इस जीवन के सुंदर कैरियर की पूर्णता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें