पटना: पटना समेत प्रदेश में एक जनवरी से डीबीटीएल योजना शुरू हो रही है. जो गैस उपभोक्ता डीबीटीएल योजना से जुड़ गये हैं. उन्हें अब नॉन सब्सिडी रेट पर गैस मिलेगी. वर्तमान में मूल्य 825 रुपये है, लेकिन जो उपभोक्ता अब तक इस योजना से नहीं जुड़े हैं. उन्हें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.
उन्हें 31 मार्च तक सब्सिडी रेट पर गैस मिल सकेगी. सब्सिडी रेट का मूल्य 441 रुपये है. जो उपभोक्ता इस योजना से जुड़ गये हैं और उन्होंने एक जनवरी, 2015 के पहले बुकिंग की है, तो ऐसे ग्राहकों को नॉन सब्सिडी वाला ही गैस मिलेगा, जो गैस उपभोक्ता इस योजना से नहीं जुड़े हैं. वे 31 मार्च तक इस योजना से जुड़ जायें अन्यथा एक अप्रैल से सभी गैस उपभोक्ताओं को नॉन सब्सिडी रेट पर गैस मिलेगी. एक अप्रैल से 30 जून तक योजना से नहीं जुड़े, तो सब्सिडी का पैसा कंपनी के पास जमा रहेगा. अगर ग्राहकों ने लिंकअप करा लिया, तो यह पैसा ग्राहकों के खाते में आ जायेगा.
पहली बार मिलेगा एडवांस पैसा
योजना से जुड़ने के बाद पहली बार जैसे ही ग्राहक गैस के लिए बुकिंग करेंगे, तो बैंक खाता में 568 रुपये एडवांस के रुप में चला जायेगा. फिर जैसे ही यह गैस डिलिवर होगी, उसके बाद फिर एक बार सब्सिडी का पैसा एकाउंट में आयेगा. इस प्रकार ग्राहक के एकाउंट में 568 रुपये एडवांस के रूप में रहेगा.