पटना: मशरक में मिड डे मील खाने से बच्चों की मौत से आक्रोशित युवकों ने बुधवार को राजधानी के बुद्धमार्ग में बिहार स्टेट टेक्स्ट बुक पब्लिसिंग कॉरपोरेशन परिसर स्थित मध्याह्न् भोजन योजना निदेशालय कार्यालय में घुस कर तोड़फोड़ की. युवकों ने मेन गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया और सीढ़ियों पर रखे 40 गमलों को फोड़ दिया. इतना ही नहीं, निदेशक आर लक्ष्मणन के सेल में रखे फोन को भी तोड़ दिया.
कार्यालय के कर्मचारियों ने जान बचाने के लिए अपने-अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया. लेकिन, उन लोगों ने दरवाजों पर भी काफी देर तक प्रहार किया. कार्यालय में 20 मिनट तक हंगामा मचाने के बाद युवकों का जत्था नारेबाजी करते हुए वहां निकल गया. निदेशालय की असिस्टेंट डायरेक्टर उर्मिला कुमारी ने बताया कि लाल झंडा लेकर दर्जनों की संख्या में युवक कार्यालय के अंदर प्रवेश कर गये और मेन गेट को तोड़ने के साथ ही तमाम गमलों को तोड़ दिया और सेल में टेलीफोन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
एनएसयूआइ ने किया प्रदर्शन व पुतला फूंका
मौत के विरोध में एनएसयूआइ द्वारा राजधानी में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया. घटना के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया. इसका नेतृत्व युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार व एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित कुमार ने किया. प्रदर्शन में राकेश कुमार, पंकज यादव, राजेश कुमार सोनू, नीरज कुमार, प्रतीक कुमार, निर्भय यादव, सोनू कुमार, प्रो त्रिपुरारि कुमार, आकाश कुमार, कन्हैया कुमार, अभिजीत सिंह, नवीन सिंह, राजेश पासवान आदि शामिल थे.