31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने गार्ड को रौंदा, जाम

पटना सिटी: एनएच -30 पर बुधवार को नंद लाला छपरा के पास ट्रक से कुचल एक अधेड़ की मौत हो गयी.घटना से आक्रोशित लोगों ने करीब चार घंटे तक एनएच को जाम रखा. प्रशासन की ओर मृतक के आश्रितों को सहायता राशि प्रदान किये जाने के बाद जाम हटाया गया व शव को पोस्टमार्टम के […]

पटना सिटी: एनएच -30 पर बुधवार को नंद लाला छपरा के पास ट्रक से कुचल एक अधेड़ की मौत हो गयी.घटना से आक्रोशित लोगों ने करीब चार घंटे तक एनएच को जाम रखा. प्रशासन की ओर मृतक के आश्रितों को सहायता राशि प्रदान किये जाने के बाद जाम हटाया गया व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

सुबह करीब आठ बजे नंदलाल छपरा के पास करीब दौ सौ लोगों ने ट्रक से कुचल कर मरे मुद्रिंका यादव (55 वर्ष) की लाश को एनएच पर रख कर यातायात को ठप कर दिया. एक लेन पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया.आक्रोशित लोग मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा राशि व ट्रकचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

सड़क पार कर रहा था
जाम में शामिल लोगों ने बताया कि नंदलाल छपरा निवासी मुद्रिंका यादव निजी कंपनी में सुरक्षा प्रहरी के रूप में तैनात था.सुबह वह घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान तेज गति से रहे ट्रक ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आये. लोगों ने ट्रकचालक का पीछा शुरू किया. इसके बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया.आक्रोशित लोगों ने ट्रक को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची अगमकुआं पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझानेबुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों का कहना था कि ट्रक सहित दूसरे भारी वाहनों की गतिसीमा निर्धारित नहीं होने की वजह से आये दिन हादसे हो रहे हैं. प्रशासन इस मामले में गंभीर नहीं है.

राजद नेता माधव आजाद ने बताया कि प्रमुख चौराहे पर स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था.प्रशासन इस ओर कार्रवाई नहीं की है.मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को बीस हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की तब जाकर लाश को हटाया जा सका.

यात्रियों की बढ़ी परेशानी
दिन में करीब बारह बजे एनएच से जाम पूरी तरह से हटा. जाम की यह स्थिति दीदारगंज चेक पोस्ट से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के बीच बन गयी. दर्जनों छोटेबड़े वाहनों पर सवार यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. थानाध्यक्ष उतीम सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें