बिहटा: पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग में स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम, राघोपुर के समीप स्थित शराब की दुकान पर कुछ लोगों ने डेकोरेशन संचालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. बिहटा पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचते ही परिजन आक्रोशित हो गये और अविलंब आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा . इस संबंध में मृतक के परिजनों ने करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया. पुलिस गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
इस संबंध में मृतक के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई छोटू कुमार बिहटा स्टेशन के समीप आरुषि डेकोरेटर का कार्य करता था. करीब डेढ़ साल पूर्व कंचनपुर निवासी मनोज सिंह के यहां डेकोरेटर का कार्य किया था. कार्य के बाद बकाया पैसा देने से मनोज सिंह ने इनकार कर दिया था. इस घटना को लेकर छोटू ने न्यायालय में याचिका दायर की थी. सोमवार को छोटू अपना डेकोरेशन का कार्य खत्म कर घर वापस लौट रहा था कि राघोपुर के समीप मनोज सिंह अपने कुछ गुर्गो के साथ उसे पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर डाली.
घटना की सूचना पर हमलोग पहुंचे और उसे इलाज करा घर वापस ले गये. पुन: दूसरे दिन दोपहर के करीब चार बजे एकाएक उन सबों ने उसके घर पर धावा बोल कर छोटू की पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे. जब तक आस-पास के लोग कुछ समझ पाते कि वे सब फरार हो गये. आनन-फानन में गंभीर छोटू को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं , कंचनपुर निवासी मनोज सिंह से मोबाइल पर बात कराने पर बताया कि ऐसी कोई मारपीट की घटना नहीं हुई है और ना कि छोटू का हमारे यहां पैसा बकाया था. मुङो हत्या मामले में फंसाने की साजिश है.