संवाददाता,पटनाविधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कहा है कि किसान धान पर मिलने वाले बोनस पर सतर्क रहें. उनके बोनस पर सत्ता में बैठे घोटालेबाजों की नजर है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के बढ़ते जनाधार से राजद और जदयू के नेता बौखलाये हुए हैं. दलों के नेता अब चोला बदल कर विकास पर भाषण दे रहे हैं. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर भाजपा के बारे में भ्रम फैला कर वोट लेने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि गलत आरोप लगा कर जनादेश का अपमान कर रहे हैं. यादव ने कहा कि राजद राज की तरह ही मांझी राज में भी घोटालों का बोलबाला हो चुका है. जदयू को किसानों की हितैषी बनने का दिखावा करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की हकमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि कृषि यंत्र सब्सिडी में करोड़ों का घोटाला हुआ है. सारण में किसानों के नाम पर थे्रसर, पंप सेट के लिए सब्सिडी जारी कर दी गयी, लेकिन एक किसान को भी सब्सिडी नहीं मिली. यादव ने कहा कि बगीचा बचाओ योजना के तहत किसानों को हर फलदार पेड़ पर सौ रुपये मिलने थे ताकि वेे कीटनाशक और अन्य रसायन से पेड़ों की कीटों से बचाव कर सकें, लेकिन हुआ यह कि बिना किसानों को सूचना दिए जैसे-तैसे और जहां-तहां पेड़ों की रंगाई कर पैसे गबन कर लिये गये. उन्होंने कहा कि किसानों ने जब बिचौलियों को धान बेच दिया तब सरकार धान खरीद और बोनस की बात कर रही है. उन्होंने सरकार से पूछा है कि बोनस के 500 करोड़ रुपये के बंदरबांट की तो साजिश नहीं है?
सतर्क रहें किसान,बोनस पर घोटालेेबाज की नजर : नंद किशोर
संवाददाता,पटनाविधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कहा है कि किसान धान पर मिलने वाले बोनस पर सतर्क रहें. उनके बोनस पर सत्ता में बैठे घोटालेबाजों की नजर है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के बढ़ते जनाधार से राजद और जदयू के नेता बौखलाये हुए हैं. दलों के नेता अब चोला बदल कर विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement