निजी गार्ड को बंधक बना कर जम कर पीटाआक्रोशित लोगों ने एनएच-105 किया जामकेवटी (दरभंगा). स्थानीय पथरा बाजार में मंगलवार की रात करीब दर्जन भर अपराधियों ने केशव ज्वेलर्स दुकान का शटर व ग्रिल तोड़ कर करीब 2.5 लाख कीमत के आभूषण लूट लिये. वहीं, निजी गार्ड नेपाली युवक दिनेश थापा को बंधक बना कर पीटा. उसके हाथ व पैर बांध कर सड़क किनारे छोड़ भाग गये. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इससे करीब पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा. बाद में पुलिस के समझाने के बाद लोग जाम हटाने को तैयार हुए. मामले में पथरा गांव निवासी विष्णुदेव ठाकुर के आवेदन पर केवटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें दो लाख 40 हजार रुपये के आभूषण लूट की बात कही गयी है. बताया जाता है कि रात करीब दो बजे अपराधियों ने बाजार में प्रवेश किया. केशव ज्वेलर्स के निजी गार्ड दिलीप थापा को बंदूक दिखा कर 10 मीटर दूर ले जाकर उसके साथ मारपीट की. हाथ-पैर बांध कर बंधक बना लिया. इसी दौरान कुछ अपराधी शटर व ग्रिल तोड़कर दुकान में घुस गये. दुकान में रखी तिजोरी व आलमीरा को तोड़कर करीब ढाई लाख के आभूषण लूट लिये. 90 हजार रुपये की चांदी व डेढ़ लाख के सोने के आभूषण ले गये.
BREAKING NEWS
केवटी में ज्वेलरी दुकान में डाका, ढाई लाख लूटे
निजी गार्ड को बंधक बना कर जम कर पीटाआक्रोशित लोगों ने एनएच-105 किया जामकेवटी (दरभंगा). स्थानीय पथरा बाजार में मंगलवार की रात करीब दर्जन भर अपराधियों ने केशव ज्वेलर्स दुकान का शटर व ग्रिल तोड़ कर करीब 2.5 लाख कीमत के आभूषण लूट लिये. वहीं, निजी गार्ड नेपाली युवक दिनेश थापा को बंधक बना कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement