बख्तियारपुर- खगडि़या फोरलेन का काम फरवरी में होगा शुरू संवाददाता, पटनाफोरलेन के निर्माण के दौरान मोकामा में गंगा नदी पर नया पुल बनेगा. यह राजेंद्र पुल के समानांतर होगा. इससे 50 मीटर की दूरी पर नया पुल बनना है. यह नेशनल हाइवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट फेज-3 के तहत बनना है. निर्माण कार्य एनएचएआइ द्वारा कराया जायेगा. इधर, समय पर सब कुछ हुआ, तो फरवरी से बख्तियारपुर-खगडि़या (एनएच- 31) पथ को फोर लेन बनाने का काम शुरू हो जायेगा. इसके टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. एक से डेढ़ माह में निर्माण एजेंसी का चयन कर लिया जायेगा. फरवरी से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है. करीब 117 किमी फोर लेन बनाने का काम नेशनल हाइवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट फेज-3 के तहत होना है. इसके साथ बख्तियारपुर से पूर्णिया के बीच 255 किमी अपग्रेडेशन कार्य होगा. अब निर्माण करनेवाली एजेंसी का चयन होगा. एजेंसी के चयन के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा. सूत्र ने बताया कि फरवरी तक निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है. निर्माण कार्य तीन हिस्सों में करने की योजना है. इसमें बख्तियारपुर से मोकामा के बीच फोर लेन का निर्माण होगा. मोकामा में गंगा नदी पर नया पुल निर्माण होना है. इसके बाद मोकामा से खगडि़या के बीच फोर लेन का निर्माण होगा.
BREAKING NEWS
मोकामा में राजेंद्र सेतु के समानांतर बनेगा पुल
बख्तियारपुर- खगडि़या फोरलेन का काम फरवरी में होगा शुरू संवाददाता, पटनाफोरलेन के निर्माण के दौरान मोकामा में गंगा नदी पर नया पुल बनेगा. यह राजेंद्र पुल के समानांतर होगा. इससे 50 मीटर की दूरी पर नया पुल बनना है. यह नेशनल हाइवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट फेज-3 के तहत बनना है. निर्माण कार्य एनएचएआइ द्वारा कराया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement