पटना: आइजीआइएमएस नर्सिग कॉलेज की पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर रूपा श्रीदास गुप्ता से पूछताछ के बाद बुधवार को उनकी बहन के साथ घर भेज दिया गया. सोमवार की आधी रात के बाद पुलिस उनके क्वार्टर से महिला थाने पूछताछ के लिए ले गयी थी. शास्त्री नगर थानाध्यक्ष आइसी विद्या शर्मा ने बताया कि रूपा के खिलाफ आत्महत्या करने की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है.
किसी ने अफवाह फैला दी
रूपाश्री ने आत्महत्या करने की कोशिश को सिरे से नकारते हुए कहा कि कल सुबह वह बाथरूम में स्नान कर रही थीं, तभी उनकी कलाई में कील चुभ गयी और वह लहूलुहान हो गयी. इसी बीच किसी ने यह अफवाह फैला दी कि उन्होंने कलाई की नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की. उनका आरोप है कि सोमवार की आधी रात के करीब महिला थाने के नीतू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस उनके क्वार्टर में पहुंची और जबरन महिला थाने ले गयी. सोमवार की रात से मंगलवार की शाम चार बज कर 35 मिनट तक उन्हें थाने में ही रखा गया. इस बीच उनके वकील इब्राहिम कबीर ने जब शाम साढ़े चार बजे कोर्ट में अवैध रूप से हिरासत में रखने का आवेदन दाखिल किया, तो पुलिस ने दबाव में आकर उन्हें थाने से छोड़ दिया. वह अपनी बड़ी बहन शिल्पा दासगुप्ता के साथ थाने से अपने क्वार्टर में पहुंचीं, तो वहां के दृश्य देख कर दंग रह गयी. खिड़की के सहारे उनके घर में कोई घुस गया और अलमारी में रखे कागजात को निकाल लिया गया है. कई सामान भी गायब हैं. कमरे में काफी सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने आइजीआइएमएस के निदेशक अरुण कुमार पर लगाये कर आरोपों को दोहराते हुए कहा कि यह सारा खेल उन्हीं के इशारे पर किया गया है. निदेशक उनके पीछे पड़े हुए हैं. पहले उन्हें नौकरी से निकलवा दिया, अब क्वार्टर खाली करने को कहा जा रहा है.
आधी रात में ले जाने का विरोध
आधी रात के बाद एक महिला को घर से उठा कर पूछताछ के लिए थाने ले जाने की घटना को कई संगठनों से कड़ा विरोध दर्ज किया है. पुलिस की इस कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए उन पर कार्रवाई करने की भी मांग की है. बिहार प्रदेश मुस्लिम कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अदीब आलम ने कहा कि रूपाश्री दास कोई आतंकवादी या पेशेवर अपराधी नहीं थीं, जो रात में घर छोड़ कर भाग जातीं. उन्हें अस्पताल से दोपहर में ही छुट्टी दे दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने दोपहर से लेकर शाम तक उनसे पूछताछ नहीं की. आधी रात के बाद किसी महिला को जबरन थाने ला कर पूछताछ करना कानून का उल्लंघन है.