22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में ग्रामीणों ने किया हंगामा

पुरजा काटने व विकलांगता प्रमाणपत्र के लिए रकम मांगने का आरोप मसौढ़ी : प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को अस्पताल के कर्मी पर पुरजा काटने व विकलांगता प्रमाण-पत्र देने के लिए अवैध वसूली करने का आरोप लगा ग्रामीणों ने माले के नेतृत्व में अस्पताल में जम कर हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर […]

पुरजा काटने व विकलांगता प्रमाणपत्र के लिए रकम मांगने का आरोप
मसौढ़ी : प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को अस्पताल के कर्मी पर पुरजा काटने व विकलांगता प्रमाण-पत्र देने के लिए अवैध वसूली करने का आरोप लगा ग्रामीणों ने माले के नेतृत्व में अस्पताल में जम कर हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी चिकित्सा प्रभारी ने आरोपित कर्मी से स्पष्टीकरण की मांग की. इसके बाद सिविल सजर्न से उसके खिलाफ शिकायत की है.
जानकारी के अनुसार प्रखंडके विभिन्न गांवों के करीब तीन दर्जन विकलांग सोमवार को अपना विकलांगता प्रमाण-पत्र बनाने के लिए पीएचसी पहुंचे थे. उनका आरोप था कि पहले तो पुरजा काटने वाले प्रति मरीज पुरजा काटने के नाम पर दस रुपये लिया. फिर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उनमें से कुछ को कम विकलांगता का प्रतिशत बताया. तो कुछ को जांच के लिए पटना जाने की सलाह दी. इसे लेकर विकलांगों के परिजनों ने हंगामा कर दिया.
प्रति विकलांगों से पांच सौ से एक हजार तक की मांग : उनका यह भी आरोप है कि विकलांगता प्रमाण-पत्र के लिए प्रति विकलांग पांच सौ से एक हजार रुपये तक की मांग की जाती है. जो लोग मांगी गयी रकम नहीं देते हैं उनकी विकलांग का प्रतिशत या तो कम बता दिया जाता है, या जांच के लिए उन्हें पटना जाने की सलाह दी जाती है. इस तरह रकम नहीं देने पर उन्हें बेवजह परेशान किया जाता है.
सूचना पाकर मौके पर माले नेता कमलेश कुमार, संजय पासवान, विनेश चौधरी आदि ने पहुंच ग्रामीणों के समर्थन में दोषी कर्मी व चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इधर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक शंभु शरण ने बताया कि नेत्र, कान व हड्डी की विकलांगता संबंधी जांच की सुविधा पटना में रहने के कारण ही इससे संबंधित विकलांगों को पटना जाने की सलाह दी गयी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी चिकित्सा प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह ने विकलांगों की जांच की और विकलांगता के मुताबिक उन्हें प्रमाण पत्र देने का आश्वासन दिया. साथ ही आरोपित कर्मी से स्पष्टीकरण की मांग की और उसके खिलाफ सिविल सजर्न से शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें