संवाददाता,पटनाशहरी गरीबी उन्मूलन को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य स्तरीय कार्यपालिका समिति का गठन किया है. विकास आयुक्त को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव/सचिव को इसका सदस्य बनाया गया है. कमेटी में वित्त, ग्रामीण विकास, श्रम संसाधन, समाज कल्याण, उद्योग विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता सरंरक्षण विभाग, एससी-एसटी विभाग, शिक्षा विभाग और विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के प्रधान सचिव/सचिव सहित लीड बैंक के राज्य स्तरीय पदाधिकारी, राष्ट्रीयकृत बैंक के राज्य प्रमुख, भारतीय रिजर्व बैंक के राज्य प्रतिनिधि, राज्य मिशन निदेशक, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय, भारत सरकार के प्रतिनिधि व अध्यक्ष द्वारा नामित अन्य कोई सदस्य शामिल है. इधर शहरी गरीबी उन्मूलन व आजीविका के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 42 नगर निकायों में विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम जारी किया है. इसके तहत 18-35 वर्ष के युवा-युवतियों को अपना आवेदन निकट के नगर निकाय में जमा कराना है. इसके लिए 31 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गयी है. आवेदकों का चयन कोर्स के निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगी. जिन निकायों में प्रशिक्षण दिया जायेगा, उसमें पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, दरभंगा, पूर्णिया, आरा, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर, छपरा, दानापुर, सहरसा, सासाराम, हाजीपुर, डेहरी, सीवान, बेतिया, मोतिहारी, बगहा, किशनगंज, जमालपुर, बक्सर, जहानाबाद, औरंगाबाद, लखीसराय, नवादा, जमुई, अररिया, मधुबनी, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सुपौल, समस्तीपुर, शेखपुरा, मधेपुरा, अरवल, भभुआ, खगडि़या, बांका और शिवहर शामिल है.
शहरी आजीविका के लिए 22 सदस्यीय कमेटी गठित
संवाददाता,पटनाशहरी गरीबी उन्मूलन को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य स्तरीय कार्यपालिका समिति का गठन किया है. विकास आयुक्त को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव/सचिव को इसका सदस्य बनाया गया है. कमेटी में वित्त, ग्रामीण विकास, श्रम संसाधन, समाज कल्याण, उद्योग विभाग, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement