28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खटालवाले स्थानों पर निषेधाज्ञा जारी-सं

पटना. सदर एसडीओ अमित कुमार ने सार्वजनिक स्थलों पर फिर से खटाल खोले जाने की आशंका के मद्देनजर सोमवार को एक बार फिर निषेधाज्ञा लागू की है. आदेश में कहा गया है कि कंकड़बाग अंचल और पुलिस द्वारा हाइकोर्ट के आदेश पर पिछले महीने भी खटालों को हटाया गया था. उन स्थानों पर फिर से […]

पटना. सदर एसडीओ अमित कुमार ने सार्वजनिक स्थलों पर फिर से खटाल खोले जाने की आशंका के मद्देनजर सोमवार को एक बार फिर निषेधाज्ञा लागू की है. आदेश में कहा गया है कि कंकड़बाग अंचल और पुलिस द्वारा हाइकोर्ट के आदेश पर पिछले महीने भी खटालों को हटाया गया था. उन स्थानों पर फिर से अतिक्रमण कर खटाल खोले जाने की आशंका है. दुसाधी पकड़ी में रामबाबू के भाई की जमीन पर मुन्ना राय व भीम यादव और चांदमारी रोड के आजाद पथ (रोड नंबर दो में पश्चिम) आत्मानंद राय की जमीन पर कविंद्र कुमार यादव द्वारा खटाल खोले जाने की आशंका है. इसके अलावा ज्योतिष पथ, रामकृष्णा नगर में अमरपति राय व संजय कुमार राय और जगनपुरा में रवि कुमार व बॉबी कुमार खटाल लगा सकते हैं. इन सभी स्थानों पर धारा-144 लगायी गयी है. इसके पहले एसडीओ ने नूतन राजधानी अंचल में लगभग एक दर्जन स्थानों पर धारा-144 लगायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें