पटना: प्रभात खबर के कंबल वितरण अभियान के 14वें दिन रविवार को विद्यापति मार्ग के आसपास गरीबों के बीच डॉ एसएन आर्या ने कंबल का वितरण किया. उनके साथ मांटेसरी स्कूल के सचिव सूरज सिन्हा ने भी कंबल बांटे.
प्रभात खबर और मांटेसरी स्कूल के इस कंबल वितरण अभियान के तहत कड़ाके की ठंड में लोगों को जब कंबल मिला, तो सबने कहा अब उनकी रात कट जायेगी. प्रभात खबर के कंबल वितरण अभियान में सहयोग करनेवाले लोग इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. मिथिलेश-9431041867.