संवाददाता, जहानाबाद/रतनीपरस बिगहा थाना क्षेत्र के लाखापुर गांव में शनिवार की देर रात माओवादियों ने दस्तक देकर गांव में लगे एयरटेल के टावर को जला डाला. टावर कैंपस में सो रहे पूर्व मुखिया सुदर्शन प्रसाद के पिता रामवृक्ष यादव ने बताया कि रात करीब एक बजे सात की संख्या में हथियारबंद माओवादी पहुंचे और हथियार के बल पर मुझे कब्जे में लिया. फिर एसी रूम की चाबी मांगी. कमरे का ताला खोल कर खुद के साथ गैलन में लाये पेट्रोल को रूम में छिड़क दिया. साथ ही जेनेरेटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भी पेट्रोल का छिड़काव कर टावर में रखे पुआल को जला कर आग लगा दी गयी. उसके बाद मुझे टावर के बाहर लाया और मेरी मौजूदगी में गेट पर एक परचा चिपकाया. फिर दहशत फैलाने के उद्देश्य से माओवादियों ने एक राउंड हवाई फायरिंग की और माओवादी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले. आगजनी की इस घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है. एसी और जेनेरेटर भी जल कर खाक हो गया है. घटना की खबर सुनते ही एएसपी अभियान अनिल सिंह, एसडीपीओ जयराम शर्मा एवं परस बिगहा थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया. रामवृक्ष यादव के बयान पर सात अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, एएसपी ने बताया कि पुलिस तमाम बिंदुओं का ख्याल कर मामले की जांच कर रही है. फिलहाल मामला संदेह के घेरे में है.
BREAKING NEWS
लाखापुर में माओवादियों ने मोबाइल टावर को जलाया
संवाददाता, जहानाबाद/रतनीपरस बिगहा थाना क्षेत्र के लाखापुर गांव में शनिवार की देर रात माओवादियों ने दस्तक देकर गांव में लगे एयरटेल के टावर को जला डाला. टावर कैंपस में सो रहे पूर्व मुखिया सुदर्शन प्रसाद के पिता रामवृक्ष यादव ने बताया कि रात करीब एक बजे सात की संख्या में हथियारबंद माओवादी पहुंचे और हथियार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement