महायज्ञ के नाम पर लाखों की ठगी* महायज्ञ के लिए पहुंची महिलाओं ने टेंट हाउस के मजदूरों पर उतारा अपना गुस्सामसौढ़ी . एक माह तक महायज्ञ के आयोजन के नाम पर कुछ लोगों ने मसौढ़ी बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों से लाखों की उगाही की. महायज्ञ के प्रारंभ की निर्धारित तिथि रविवार की सुबह जब विभिन्न गांवों की 151 महिलाएं महायज्ञ के लिए निर्धारित स्थल स्थानीय डीएन कॉलेज के मैदान में पहुंची, तो वहां न तो महायज्ञ की तैयारी थी और न ही महायज्ञ के लिए आयोजक मंडली का कोई सदस्य ही था. इससे महिलाएं खुद को ठगा महसूस किया. कुछ देर बाद टेंट लगाने के लिए पहुंचे मजदूरों को देख उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने अपना गुस्सों मजदूरों पर उतारा. नशे की हालत में महिला सड़क पर बेसुध मिलीमसौढ़ी . पटना-गया मार्ग (एनएच-83) स्थित पुनपुन थाना के रसीलचक के पास रविवार की दोपहर 25 वर्षीया अज्ञात महिला बेसुध पड़ी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले उसे उपचार के लिए पुनपुन पीएचसी में भरती कराया. बाद में उसे पुलिस पीएमसीएच ले गयी. वहां महिला को होश तो आ गया, लेकिन वह अपना नाम व पता पूछने पर केवल कटिहार बता रही थी. उपचार के बाद पुलिस ने उसे पटना स्थित प्रयास भारती ट्रस्ट भेज दिया.
मसौढ़ी की खबर… सं / पेज7
महायज्ञ के नाम पर लाखों की ठगी* महायज्ञ के लिए पहुंची महिलाओं ने टेंट हाउस के मजदूरों पर उतारा अपना गुस्सामसौढ़ी . एक माह तक महायज्ञ के आयोजन के नाम पर कुछ लोगों ने मसौढ़ी बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों से लाखों की उगाही की. महायज्ञ के प्रारंभ की निर्धारित तिथि रविवार की सुबह जब विभिन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement