संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता डा. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि सात महीने में ही भाजपा की जवानी ढलने लगी है. भाजपा के नेता भी इसे समझने लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शब्दों, वाक्यों और वादा करने में बेताज बादशाह हैं, लेकिन वादों को निभाने व पूरा करने में सफल नहीं हो रहे हैं. डा. यादव ने कहा कि सत्ता पाने के लिए किस प्रकार झूठ बोला जाता है, झूठा प्रचार किया जाता है यह भाजपा और भाजपा नेताओं द्वारा समय-समय पर दिये गये बयानों से जाहिर होता है. सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे इसी सिद्धांत पर भाजपा चल रही है. यह वजह है कि एक तरफ भ्रष्टाचार और वंशवाद के खिलाफ गला फाड़कर बोलते हैं और दूसरी तरा येदियुरप्पा, इंद्रजीत सिंह, गिरिराज सिंह, रामाशंकर कोटरिया समेत कई लोगों को दल व मंत्रिमंडल में शामिल करते है. इसके अलावा शिवसेना जैसे वंशवाद चलाने वाले दल के साथ महाराष्ट्र में सरकार चला रहे हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड में भले ही भाजपा ने सरकार बना ली पर चुनाव का परिणाम आशाओं से कम मिला. भाजपा की यही जवानी ढलान की ओर जाने लगी है और कम उम्र में ही बुढ़ापा आने लगा है. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.
सात महीने में ढलने लगी भाजपा की जवानी : निहोरा
संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता डा. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि सात महीने में ही भाजपा की जवानी ढलने लगी है. भाजपा के नेता भी इसे समझने लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शब्दों, वाक्यों और वादा करने में बेताज बादशाह हैं, लेकिन वादों को निभाने व पूरा करने में सफल नहीं हो रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement