पटना: नौवीं के छात्र आकाश रजक उर्फ मोनू ने रविवार की देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना गर्दनीबाग थाने के भिखाचक में घटी. पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. मोनू मानसिक रूप से बीमार था. उसका इलाज भी चल रहा था. पुलिस को दिये बयान में मोनू के पिता अरुण रजक ने बताया कि रविवार की रात बगल में रहनेवाले उनके रिश्तेदार की शादी थी.
सभी लोग शादी में जाने लगे. मोनू को भी कहा गया कि वह भी शादी में चले, लेकिन उसने कहा कि आप लोग आगे बढ़ें, थोड़ी देर में आऊंगा. रात करीब साढ़े दस बजे अरुण व उनकी पत्नी व अन्य बच्चे घर लौटे, तो देखा कि नीचे के कमरे में लगा टीवी सेट ऑन है और मोनू नहीं है. अरुण ऊपरी तत्ले पर गये, तो देखा कि मोनू ने सीढ़ी के सहारे गले में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है.
मां का रो-रो कर बुरा हाल
गर्दनीबाग थानाध्यक्ष बलराम प्रसाद ने बताया कि अरुण ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि मोनू मानसिक रूप से बीमार था. इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली है. वह गर्दनीबाग स्थित दारोगा प्रसाद उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ता था. शव देखते ही उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल था.