पटना: 8.28 बजे हैं. लंगर टोली स्थित अबु फखरुद्दीन प्लाजा अपार्टमेंट, खेतान मार्केट से आगे बढ़ते ही एहसास होने लगता है कि रमजान का माहौल है. फखरूद्दीन प्लाजा अपार्टमेंट में खासी रौनक है. अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के अलावा बाहर से भी रोजेदारों के आने का सिलसिला जारी है. कुछ देर में ही अजान होती है. देखते ही देखते पांच सौ से अधिक लोग इकट्ठा हो जाते हैं. तरावीह की नमाज शुरू हो जाती है.
बाहर से भी आते हैं रोजेदार: इस बार तरावीह की नमाज 11 दिनों का है. रमजान के पहले दिन से यह सिलसिला जारी है. सोमवार को रमजान का पांचवां दिन है. कुरान का 15 पारा कंप्लीट हो चुका है. सात सालों से अपार्टमेंट बनने के साथ ही एक साथ तरावीह की नमाज और इफ्तार का दौर चल रहा है. इसमें 72 परिवार रहते हैं. सबसे खास बात यह है कि यहां अपार्टमेंट में रहने वाले रोजेदारों के अलावा कंकड़बाग, हनुमान नगर, बोरिंग रोड, राजेन्द्र नगर समेत आसपास के लोग भी तरावीह की नमाज पढ़ने यहां आते हैं.
महिलाएं भी पढ़ती हैं तरावीह: अपार्टमेंट के पहले तल्ले पर बड़ा सा आंगन और सटे जगह पर कालीन बिछी है. करीब एक सौ से अधिक की संख्या में महिलाएं नमाज की तैयारी में हैं. इसमें बच्चियां, युवतियां और तकरीबन हर उम्र की महिलाएं हैं.
नमाज अदा करने से पहले रौशन परवीन मिलती हैं, लेकिन उन्हें जल्दी है, क्योंकि नमाज का वक्त हो चला है. इसी तरह शहनाज परवीन, इशरत बानो, रजिया नसरीन, आशिया बेगम आदि सभी नमाज पढ़ने के लिए अपने स्थान पर चली जाती हैं. रौशन ने कहा कि बहुत अच्छा लगता है एक साथ नमाज अदा करने में.