पटना: दीघा क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे आठ साल की बालिका के साथ गैंग रेप किया गया है. बेहद गरीब परिवार से आने वाली इस बालिका के साथ रेप करने वालों में दो अधेड़ लोगों का नाम सामने आया है. घटना के सामने आने के बाद इलाके के लोगों का आक्रोश बढ़ गया है. पुलिस ने बालिका का बयान दर्ज किया है तथा उसका मेडिकल कराया है. अब तक एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित बालिका की मां सब्जी बेचती है और पिता मेहनत, मजदूरी करके परिवार चलाता है. बीते 20 दिसंबर को घटना उस समय हुई जब बालिका के मां-पिता घर से बाहर थे. इस दौरान पड़ोस में रहने वाला नगीना चौधरी (60 वर्ष) बालिका को बहला-फुसला कर उसे गंगा नदी की तरफ ले गया. उसके साथ लालू राय नाम का एक अन्य व्यक्ति मौजूद था. दोनों उसे नदी के किनारे झाड़ी में ले गये और उसके साथ गैंग रेप किया.
घटना के बाद दोनों उसे डरा धमका करा कर वहां से भाग गये. बालिका किसी तरह से घर आयी और दहशत के कारण तत्काल घर वालों को कुछ नहीं बताया. लेकिन बालिका की मुश्किलें बढ़ने पर परिवार वालों को शक हुआ, तो उन्होंने बालिका से पूछताछ की. इसके बाद मामला खुला. परिजनों शनिवार को थाने पहुंचे और एफआइआर दर्ज कराया. पुलिस ने बालिका को मेडिकल कराया तथा उसका बयान दर्ज किया है. एफआइआर दर्ज होने के बाद नगीना को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं लालू राय की तलाश की जा रही है.