फ्लैग रॉड से शटर उखाड़ ज्वेलरी दुकान में घुसे चोर, नहीं टूटी अलमारी – 60 हजार के गहने व 20 हजार नकद चोरों के लगे हाथ – जक्कनपुर के पुरंदरपुर का मामलाफोटो- सरोज जी लोड करेंगे. संवाददाता, पटना ठंड बढ़ने के साथ राजधानी में चोरों का गैंग भी सक्रिय हो गया है. गश्ती पुलिस सो रही है और चोर घरों व दुकानों का ताला तोड़ रहे हैं. चोरों के गैंग ने शुक्रवार की रात जक्कनपुर के कन्नू लाल रोड पुरंदरपुर में मौजूद श्री बाला जी ज्वेलर्स का निशाना बनाया है. चोरों ने रॉड से शटर को उखाड़ कर अंदर घुस गये और वहां से करीब 60 हजार कीमत के सोने-चांदी के गहने व 22 हजार कैश उड़ा लिये. अलमारी के नहीं टूटने से दुकानदार की लगभग 10 लाख की संपत्ति चोरी होने से बच गयी. शुक्रवार की रात कड़ाके की ठंड का लाभ उठा कर चोर कन्नू लाल रोड में मौजूद श्याम बाबू की ज्वेलरी दुकान में घुस गये. चोरों ने दुकान में रखी अलमारी के बाहर रखे गहने और कैश चुरा लिये. हालांकि चोरों ने अलमारी तोड़ने का काफी प्रयास किया. अलमारी का लॉक नहीं टूटने पर बाहर में रखे जेवर ही समेट कर वे चले गये. शनिवार की सुबह दुकान का शटर टूटा हुआ देख कर आसपास के लोगों ने राजेंद्र नगर निवासी दुकान मालिक श्याम बाबू को फोन से इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर पहुंची एफएसएल की टीम ने दुकान से फिंगर प्रिंट का नमूना लिया है. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर लिया है.
BREAKING NEWS
80 हजार की संपत्ति चोरी, बच गये 10 लाख के जेवर
फ्लैग रॉड से शटर उखाड़ ज्वेलरी दुकान में घुसे चोर, नहीं टूटी अलमारी – 60 हजार के गहने व 20 हजार नकद चोरों के लगे हाथ – जक्कनपुर के पुरंदरपुर का मामलाफोटो- सरोज जी लोड करेंगे. संवाददाता, पटना ठंड बढ़ने के साथ राजधानी में चोरों का गैंग भी सक्रिय हो गया है. गश्ती पुलिस सो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement