22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल में ढाबे से प्रिंस बरामद

पिता के हत्या मामले की जांच भटकाने के लिए तो मुकेश ने नहीं दिया अंजाम! पटना : बिहटा की महावीर कॉलोनी से बुधवार की सुबह अगवा किये गये प्रिंस उर्फ अक्षय कुमार को पटना पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसे पटना व अरवल के सीमावर्ती इलाके में परसादी इंगलिश स्कूल के पास राजहंस ढाबे […]

पिता के हत्या मामले की जांच भटकाने के लिए तो मुकेश ने नहीं दिया अंजाम!
पटना : बिहटा की महावीर कॉलोनी से बुधवार की सुबह अगवा किये गये प्रिंस उर्फ अक्षय कुमार को पटना पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसे पटना व अरवल के सीमावर्ती इलाके में परसादी इंगलिश स्कूल के पास राजहंस ढाबे पर पाया गया. वह बिल्कुल सही सलामत है.
घटना के पीछे कौन है और किसने अपहरण किया था, यह पुलिस पूरी तरह से साफ नहीं कर पा रही है और न ही इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई. लेकिन अपहरण को झूठा बताते हुए यह शक जाहिर किया गया है कि यह षड्यंत्र कहीं-न-कहीं प्रिंस के पिता मुकेश कुमार ने रचा था. पिता के हत्या मामले में तफ्तीश तेज होने पर पुलिस का ध्यान हटाने के लिए तथा हत्या की वादी सगी बहन पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया गया था. इस मामले में मुकेश पर एफआइआर दर्ज करने की तैयारी पुलिस कर रही है. मालूम हो कि अगस्त, 2014 में मुकेश के पिता की हत्या हुई थी, जिसमें उस पर आरोप लगाया गया था.
इस संबंध में शुक्रवार को सीनियर एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि गुरुवार की सुबह में सूचना मिली कि प्रिंस को कुछ लोग राजहंस ढाबे में रखे हुए हैं. इस सूचना पर ढाबे में छापेमारी की गयी. इस दौरान वहां मौजूद लोग फरार हो गये, जबकि प्रिंस को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. शाम में बरामद बच्चे को अरवल से पटना लाये जाने के बाद उसे मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया. हालांकि मीडिया के समक्ष उसने कुछ नहीं बताया. एसएसपी ने कहा कि प्रिंस से पूछताछ जारी है. हालांकि उसने अब तक सही से कुछ नहीं बताया है.
हत्या व अपहरण में एक ही हथियार शामिल
कथित अपहरण की घटना के बाद मुकेश के पिता भूषण सिंह हत्याकांड की तफ्तीश में नया मोड़ आ गया है. पुलिस के मुताबिक भूषण की हत्या जिस हथियार से की गयी है, वही हथियार अपहरण के दौरान हुई फायरिंग में भी इस्तेमाल हुआ है. इसकी पुष्टि बरामद खोखे से हुई है. दोनों मामलों में एक ही बोर के कारतूस इस्तेमाल किये गये हैं. इसके आधार पर भी पड़ताल हो रही है.
182 व 211 के तहत हो सकती है कार्रवाई
एसएसपी के अनुसार प्रिंस के अपहरण मामले का अनुसंधान जारी है. खास बात यह है कि बच्चे को 48 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया है. एसएसपी ने बताया कि अगर मुकेश के खिलाफ कोई भी साक्ष्य मिलता है, तो उसके खिलाफ 182, 211 के तहत कार्रवाई की जायेगी. पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने के आरोप में एफआइआर दर्ज होगी.
बहन-बहनोई व भाई की पत्नी को बनाया आरोपित
बेटे का अपहरण करा कर मुकेश ने अपने पिता भूषण सिंह हत्याकांड की तफ्तीश को प्रभावित करने का प्रयास किया है. उक्त मामले की मॉनीटरिंग सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे कर रहे हैं. इससे मुकेश को आभास हो गया था कि वह अब बच नहीं पायेगा, संभवत: उसने वादी सगी बहन पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया तथा बहन-बहनोई व भाई की पत्नी पर आरोप लगाया.
प्रिंस के चाचा व दादा की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि 16 जुलाई, 2013 को मुकेश सिंह के छोटे भाई छोटू उर्फ शमशेर कुमार सिंह की हत्या कर दी गयी थी. वहीं चार अगस्त, 2014 को मुकेश सिंह के पिता भूषण सिंह की हत्या कर दी गयी थी. भूषण सिंह की हत्या के बाद मृतक की पत्नी, बेटी व छोटी पतोहू ने मुकेश के खिलाफ आवेदन दिया था. हालांकि अनुसंधान में आरोप सिद्ध नहीं हो सका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें