पटना: डॉक्टरों ने रविवार को अपनी सुरक्षा, सम्मान व अधिकार के लिए रैली निकाली. इस दौरान भासा के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि मांगें नहीं पूरी हुईं, तो नौ अगस्त से सूबे के सभी डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. जिस समाज में डॉक्टरों का सम्मान व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं होगी, वहां कोई कैसे काम करेगा. सरकार डॉक्टरों से कहती है काम करें, लेकिन हमारी मांगों पर कभी विचार नहीं किया जाता.
इसके कारण हम कभी लोगों से पीटते हैं, तो कभी नियमित करने के लिए सरकार को ज्ञापन सौंपते हैं. ऐसी स्थिति में कोई डॉक्टर कैसे काम करेगा. उन्होंने कहा कि राजधानी सहित बिहार के सभी जिलों में अपनी सेवा दे रहें डॉक्टर डर के साये में जीने को मजबूर हैं.
इसके कारण वह गंभीर मरीज का इलाज करने से कतराते हैं. इस स्थिति में बदलाव नहीं हुआ, तो हम नौ अगस्त से अनिश्चितकालीनहड़ताल पर चले जायेंगे, जिसके लिए जिम्मेवार सरकार होगी. रैली में आइएमए, बिहार चिकित्सा शिक्षक संघ, डेंटल एवं आयुष के चिकित्सक संगठनों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया. मौके पर डॉ अमिताभ, डॉ रंजीत कुमार, डॉ पीएनपी पाल, डॉ सुषमा पांडेय, डॉ शांति एचके सिंह, डॉ राजीव कुमार आदि मौजूद थे.