पटना: किसी भी गैस कंपनी के पास छोटा घरेलू सिलिंडर नहीं है, जबकि बाजार में बिकनेवाला छोटा सिलिंडर काफी खतरनाक है. कंपनियों का कहना है कि चार-पांच वर्ष पूर्व ग्राहकों द्वारा रिस्पांस नहीं मिलने के कारण छोटा सिलिंडर का कनेक्शन देना बंद कर दिया गया. एजेंसी में अब केवल बड़ा घरेलू सिलिंडर ही मिल पा रहा है.
लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर पाते. किसी ग्राहक को कनेक्शन लेने में एड्रेस प्रूफ बाधक बन रहा है, तो कोई ग्राहक 14.2 किलोवाला घरेलू सिलिंडर लेने में सक्षम नहीं है.
कहां से लाएं एड्रेस प्रूफ
छात्रों व गरीब तबके के लोगों का कहना है कि एलपीजी का कनेक्शन लेने के लिए पहचानपत्र व एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता होती है, जो अधिकांश के पास नहीं होती. छोटे गैस सिलिंडर पर खाना बनाना इनके लिए मजबूरी है.