22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेट एयरवेज का विमान रद्द

पटना: कोहरे का असर विमानों के परिचालन पर भी पड़ रहा है. गुरुवार को भी जेट 9 डब्ल्यू 8625 को रद्द कर दिया गया. इस विमान में 114 यात्रियों का टिकट बुक था. दोपहर 12.35 बजे जानेवाले इस विमान के कैंसिल होने का एसएमएस दो घंटे पहले यात्रियों को भेजा गया. कुछ यात्रियों को शामवाली […]

पटना: कोहरे का असर विमानों के परिचालन पर भी पड़ रहा है. गुरुवार को भी जेट 9 डब्ल्यू 8625 को रद्द कर दिया गया. इस विमान में 114 यात्रियों का टिकट बुक था. दोपहर 12.35 बजे जानेवाले इस विमान के कैंसिल होने का एसएमएस दो घंटे पहले यात्रियों को भेजा गया.

कुछ यात्रियों को शामवाली जेट की फ्लाइट से कोलकाता भेजा गया. बताया जाता है कि कोलकाता से ही विमान नहीं आ पाया था. सुबह में कोहरा अधिक होने से इंडिगो का पहला विमान ढाई घंटे लेट आया. इस वजह से दिल्ली जाने के लिए इस विमान ने 2.30 बजे के बदले 3.30 बजे उड़ान भरी. यही हाल एयर इंडिया, गो इयर आदि विमानों का रहा.

गरीब रथ एक्सप्रेस 22 घंटे लेट

पटना. कोहरे का असर सबसे अधिक गरीब रथ एक्सप्रेस पर पड़ रहा है. भागलपुर से आनंद विहार जानेवाली इस ट्रेन का परिचालन एक दिन बाद किया जा रहा है. गुरुवार को भी यह ट्रेन 22 घंटे की देरी से शाम चार बजे पटना जंकशन से रवाना हुई. यही हाल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का रहा. अप में यह ट्रेन अपने तय समय पर हो गयी, लेकिन डाउन में आठ घंटे लेट से आयी. मगध एक्सप्रेस, अपर इंडिया, पूर्वा एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस आदि ट्रेनें भी 10-12 घंटे देरी से चल रही थीं.

बुधवार शाम की जगह गुरुवार सुबह गयी राजधानी

पटना. बुधवार की शाम खुलनेवाली पटना से दिल्ली जानेवाली (12310) राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार की सुबह 08.15 बजे खुली. ट्रेन लेट होने से यात्रियों को पूरी रात स्टेशन पर काटनी पड़ी. यात्रियों ने कहा कि रेलवे की लापरवाही का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें