पटना: सेल की परीक्षा में गड़बड़ी करते पकड़े गये जालसाजों के पास से बरामद लैपटॉप से एक दर्जन छात्रों के नाम व रौल नंबर की जानकारी पुलिस को हाथ लगी है. इस लैपटॉप को जब पुलिस टीम ने खंगाला, तो उसमें एक दर्जन छात्रों के परीक्षा केंद्र से लेकर नाम, रौल नंबर और ली गयी रकम की जानकारी अंकित थी. लैपटॉप में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने परीक्षार्थी अमित रंजन (आरपीएस से बीटेक पास) को पकड़ा. वह राजीव नगर रोड नंबर चार में स्थित एक निजी स्कूल परीक्षा केंद्र से पकड़ा गया था. बाकी अभ्यर्थियों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वे लोग परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकल चुके थे.
सेल प्रशासन को डिटेल देगी पुलिस
लैपटॉप में मिले परीक्षार्थियों का ब्योरा मिलने के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि वे सभी परीक्षार्थी एसएमएस के जरिये लाभान्वित हुए हैं. उन सभी के नामों और रौल नंबर की लिस्ट सेल प्रशासन को भेजी जायेगी, ताकि वे परीक्षा में चयनित न कर लिये जायें, क्योंकि उन सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.
अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी गोलमाल!
सेल की परीक्षा को लेकर पूरे देश के कई राज्यों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. पुलिस को यह आशंका है कि भुसौला में इन लोगों ने कंट्रोल रूम बना रखा था और देश भर में अपने परीक्षार्थियों को पास कराने के लिए एसएमएस भेजा गया है. भुसौला में इसलिए कंट्रोल रूम बना रखा था, ताकि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाये.