पटना: ऑनलाइन इंट्री नहीं कर पानेवाले ऑपरेटरों को फिर प्रशिक्षण देने की योजना है. ग्रामीण कार्य विभाग में करीब दो दर्जन ऐसे कार्य प्रमंडल हैं, जहां राज्य कोर नेटवर्क की सूची की ऑनलाइन इंट्री नहीं हो पा रही है. जहां इंट्री हो भी रही है, तो वहां काम की गति काफी धीमी है. इसे विभाग ने असंतोषजनक माना है. ऑनलाइन इंट्री का काम धीमा होने से केंद्र सरकार से राशि मिलने में देरी होगी.
इसके अलावा बननेवाली सड़कों का डीपीआर व अन्य तकनीकी काम करने में विलंब होगा. बिहार राज्य ग्रामीण विकास अभिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को डाटा इंट्री ऑपरेटरों का प्रशिक्षण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि यदि इस बार कोई सहायक अभियंता या ऑपरेटर प्रशिक्षण नहीं ले पाता है, तो कार्यपालक अभियंताओं पर कार्रवाई की जायेगी.