22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुख्ता तैयारी से ही आपदा से बचाव : मंत्री

पटना: ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि आपदा को रोकना किसी के वश में नहीं है. यदि तैयारी पूरी हो,तो उसका प्रभाव कम होगा. आपदा से जान-माल की क्षति को रोका जा सकता है. उक्त बातें उन्होंने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के स्थापना दिवस समारोह में कहीं. नीतीश मिश्र ने कहा कि राहत […]

पटना: ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि आपदा को रोकना किसी के वश में नहीं है. यदि तैयारी पूरी हो,तो उसका प्रभाव कम होगा. आपदा से जान-माल की क्षति को रोका जा सकता है.

उक्त बातें उन्होंने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के स्थापना दिवस समारोह में कहीं. नीतीश मिश्र ने कहा कि राहत व बचाव के लिए राज्य में एसडीआरएफ का गठन किया गया है. एसडीआरएफ को सभी स्थितियों से निबटने के लिए प्रशिक्षण मिला है. एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एंड गाइड्स को आपदा मित्र बनने की सलाह दी गयी. समारोह में आपदा से बचाव संबंधी फिल्म दिखायी गयी. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि आपदा में तैयारी की जानकारी सबसे अधिक काम करता है.

आपदा की तैयारी के बारे में जापान से सीख लेनी चाहिए. सबसे अधिक आपदा जापान में आने के बाद भी वह देश बहुत आगे है. उन्होंने कहा कि तैयारी की वजह से उड़ीसा में आये साइक्लोन व आंध्र प्रदेश में हुदहुद से जान की क्षति कम हुई. नये निर्माण जो भी हो वह सुरक्षित हो. प्राधिकरण 11 जनवरी को सड़क सुरक्षा व 15 जनवरी से भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनायेगा. समारोह में आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी, ब्रिगेडियर रण विजय सिंह, एनडीआरएफ के संजय कुमार समेत अन्य लोगों ने आपदा प्रबंधन की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें