नई दिल्ली बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म पीके ने भारत में रिलीज के पहले चार दिनों में ही 100 करोड़ रु पये से ज्यादा की कमाई कर ली है. यही नहीं, 22 दिसंबर तक दर्ज की गयी फिल्म की विदेशी बॉक्स ऑफिस पर कमाई ने धूम-3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पीके ने नॉर्थ अमेरिका को छोड़ कर कुल 22.13 मिलियन डॉलर यानी 140 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने धूम-3 को पीछे छोड़ते हुए यहां चार दिनों में ही 3.46 मिलियन डॉलर कमाये, जबकि धूम-3 ने 3.44 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था. फिल्म को मिली जबर्दस्त प्रतिक्रि या से इसकी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बेहद एक्साइटेड हैं.जानकारी मिली है कि घरेलू बाजार में पीके ने 116.63 करोड़ रु पये कमाये हैं. इस बारे में अनुष्का ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, मैं आपकी ओर से पीके और हमें दिए गए प्यार और प्रतिक्रि या को जानकर, पढ़कर इमोशनल हो गई हूं। आप सभी का दिल से शुक्रि या। गौरतलब है कि आमिर की पीके शुक्र वार को रिलीज हुई थी। फिल्म में आमिर के अलावा अनुष्का शर्मा, बोमन ईरानी, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में है।
फिल्म पीके ने चार दिनों में कमाये 100 करोड़
नई दिल्ली बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म पीके ने भारत में रिलीज के पहले चार दिनों में ही 100 करोड़ रु पये से ज्यादा की कमाई कर ली है. यही नहीं, 22 दिसंबर तक दर्ज की गयी फिल्म की विदेशी बॉक्स ऑफिस पर कमाई ने धूम-3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पीके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement