पटना: प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने नये साल के पहले दिन सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने का निर्देश तमाम डीएम-एसपी को दिया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के दौरान इस बात का ख्याल रखा जाये कि जनता को किसी किस्म की असुविधा न हो. वे मंगलवार को पटना प्रमंडल के सभी डीएम-एसपी के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.
जिला स्तर पर सतर्क रहे कंट्रोल रूम : श्री लाल ने कहा कि नववर्ष पर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम को पूर्ण सजग और सतर्क रखा जाये. होटल प्रबंधनों को साफ निर्देश दिया जाये कि उनके होटल में नशे के चलते कोई समस्या या अशोभनीय घटना की आशंका होने पर तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दें. पिकनिक मनाने के लिए गंगा दियारा जानेवाले लोगों की सुरक्षा के साथ ही नावों की ओवरलोडिंग पर नियंत्रण रखने का निर्देश भी दिया गया. सामान्य विधि-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया कि अपने जिले के दस टॉप-टेन विवादास्पद मामलों की सूची बना कर उसके निराकरण तक लगातार उसकी समीक्षा करें. जिला कंट्रोल रूम हमेशा कार्यरत रहे तथा उसका फोन नंबर आम जनता के बीच फैलाएं.
तमाम अधिकारी रहे मौजूद : समीक्षा बैठक में पटना प्रक्षेत्र के आइजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर, डीआइजी उपेंद्र कुमार सिंह, डीआइजी शाहाबाद प्रक्षेत्र उमाशंकर सुधांशु, डीएम पटना अभय कुमार सिंह, डीएम नालंदा कार्तिकेय धनजी, डीएम भोजपुर पंकज कुमार पाल, डीएम बक्सर रमण कुमार, डीएम रोहतास संदीप कुमार पुडकलकट्टी, डीएम कैमूर प्रभाकर झा, सीनियर एसपी पटना जितेन्द्र राणा, एसपी नालंदा सिद्घार्थ मोहन जैन, एसपी रोहतास चंदन कुमार कुशवाहा, एसपी कैमूर श्री पुष्कर आनंद, एसपी बक्सर जयंतकांत सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
सरस्वती पूजा पर भी रहे प्रशासनिक नियंत्रण
आयुक्त ने कहा कि अगले महीने सरस्वती पूजा को देखते हुए इस पर भी प्रशासनिक नियंत्रण रखा जाये, ताकि कोई सांप्रदायिक समस्या उत्पन्न न हो. मूर्तियां ससमय तिथि तक निश्चित रूप से विसजिर्त कर दी जाये. उन्होंने सभी एसपी को निर्देश दिया कि दलित, वंचित वर्ग के लोगों तथा महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये. उन्होंने और पटना के एसपी को कोइलवर पुल पर जाम लगने से आम जनता को होनेवाली परेशानी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा.
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लगे सीसीटीवी
पटना शहर में कुम्हरार, हनुमान मंदिर, इको पार्क, जूलॉजिकल गार्डेन, बुद्ध स्मृति पार्क, मौर्या लोक तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ती है. भीड़-भाड़ वाले इन स्थलों पर वाच टावर, उद्घोषणा हेतु माइक, ट्रैफिक के सुचारु संचालन, पार्किंग व सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था ससमय कर ली जाये. उन्होंने छेड़खानी आदि घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर ऐसे स्थलों पर महिला कांस्टेबल की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति का निर्देश भी दिया.