* 6000 करोड़ की विशेष योजना
पटना : केंद्र ने बिहार में 12 हजार करोड़ की विशेष योजना में से छह हजार करोड़ की योजना को शुक्रवार को स्वीकृति दे दी. पटना में दीघा से फुलवारीशरीफ एम्स तक एलिवेटेड रोड के लिए 1290 करोड़ की योजना पर काम करने के लिए केंद्र ने सहमति दे दी है. बिजली ट्रांसमिशन को लेकर भी विभिन्न योजनाओं को केंद्र की स्वीकृति मिल गयी है.
योजना आयोग के सलाहकारों, केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय, वित्त मंत्रालय के सचिव के साथ बिहार के मुख्य सचिव एके सिन्हा और योजना व विकास विभाग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश की बैठक में विशेष योजनाओं को स्वीकृति दी गयी. आयोग ने पहले ही 12 हजार करोड़ की राशि विशेष योजना के लिए स्वीकृत की थी.
* आइजीआइएमएस में होगा एडमिशन
पटना : आइजीआइएमएस के तीसरे सत्र में नामांकन पर लगी रोक को एमसीआइ ने हटा दिया है. शुक्रवार की दोपहर संस्थान प्रशासन को इ–मेल के माध्यम से उसने यह जानकारी दी. अब मेडिकल कॉलेज में सत्र 2013-14 के लिए नामांकन शुरू हो जायेगा. 15 जुलाई के बाद काउंसेलिंग शुरू होगी. मेडिकल कॉलेज में प्रवेश बीसीइसीइ द्वारा होगी. गौरतलब है कि 26 जून को एमसीआइ ने आइजीआइएमएस के तीसरे सत्र में प्रवेश पर रोक लगा दी थी.