कुचायकोट (गोपालगंज). वाहन जांच के दौरान गोपालपुर के थानेदार राजदेव प्रसाद को पशु तस्कर ने अपने वाहन से कुचल दिया. भागने के दौरान तस्करों ने तीन अन्य वाहनों को भी धक्का मार दिया. इस हादसे में थानेदार समेत चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने पिकअप वैन को पीछा कर पकड़ लिया. पिकअप वैन पर 15 पशु लदे थे. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोपालपुर के थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद सोनहुला पुल पर मंगलवार की दोपहर वाहन जांच कर रहे थे, तभी पशुओं से लदा पिकअप वैन पहुंचा. पुलिस को देख पिकअप वैन अपनी गति को बढ़ाते हुए पुलिस की जीप को ठोकर मारते हुए भाग निकला. इस दौरान भोपतापुर गांव के समीप तस्करों की गाड़ी ने टेंपो में टक्कर मार दिया, जिसमें राजन कुमार नामक युवक घायल हो गया, जबकि इस गांव की सुगांति देवी तथा संतोष चौबे भी घायल हो गये. अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार भी घायल हो गया. कुचायकोट रेलवे ढाला बंद होने के कारण पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया. उधर, घायलों को इलाज के लिए कुचायकोट अस्पताल में लाया गया.
कुचायकोट में वाहन की जांच कर रहे थानेदार को कुचला
कुचायकोट (गोपालगंज). वाहन जांच के दौरान गोपालपुर के थानेदार राजदेव प्रसाद को पशु तस्कर ने अपने वाहन से कुचल दिया. भागने के दौरान तस्करों ने तीन अन्य वाहनों को भी धक्का मार दिया. इस हादसे में थानेदार समेत चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने पिकअप वैन को पीछा कर पकड़ लिया. पिकअप वैन पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement