इसकी फोटो आयूषी नाम से लाइफ फोल्डर में रखा है – 11वां नेशनल एबैकस एंड मेंटल अरिथमेटिक कांपिटिशन में आयुषी को मिला तीसरा स्थानसंवाददाता, पटनासोचा नहीं कि दे दिया जवाब. सेकेंड नहीं लगता है उसे गणित के प्रश्नों के उत्तर देने में. तभी तो देश भर के 3500 सौ युवा ब्रेन में उसे तीसरा स्थान मिला है. माउंट कार्मेल हाई स्कूल की 5वीं क्लास की स्टूडेंट आयुषी ने एक बार फिर नेशनल एबैकस एंड मेंटल अरिथमेटिक कांपिटिशन में बाजी मारी है. 11वीं नेशनल एबैकस एंड मेंटल अरिथमेटिक कांपिटिशन में आयूषी को देश भर में तीसरा स्थान मिला है. डिस्ट्रक्टि और स्टेट लेवल पर जीत कर गयी आयूषी ने बताया कि कांपिटिशन का हर दौर काफी चुनौती पूर्ण रहता है. नेशनल लेवल पर देश भर के 35 सौ स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसका आयोजन 23 नवंबर को बंगलोर में किया गया था. आयूषी इससे पहले भी नेशनल लेवल तक इस कांपिटिशन में शामिल हो चुकी है. आयूसी के पिता विजय कुमार ने बताया कि इससे पहले 2012 में 10वीं नेशनल एबैकस एंड मेंटल अरिथमेटिक कांपिटशन में आयूषी को दूसरा स्थान मिला था. वहीं उससे पहले 9वां नेशनल एबैकस एंड मेंटल अरिथमेटिक कांपिटिशन में भी उसे पहला स्थान मिला है.
यंग ब्रेन में तीसरे स्थान पर आयी आयूषी
इसकी फोटो आयूषी नाम से लाइफ फोल्डर में रखा है – 11वां नेशनल एबैकस एंड मेंटल अरिथमेटिक कांपिटिशन में आयुषी को मिला तीसरा स्थानसंवाददाता, पटनासोचा नहीं कि दे दिया जवाब. सेकेंड नहीं लगता है उसे गणित के प्रश्नों के उत्तर देने में. तभी तो देश भर के 3500 सौ युवा ब्रेन में उसे तीसरा स्थान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement