मुजफ्फरपुर : साहेबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा निजामत गांव से देसी शराब का अवैध फैक्टरी पकड़ा गया है. यह फैक्टरी सालों से वहां चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम गुरुवार की अहले सुबह उक्त गांव में छापेमारी कर फैक्टरी का भंडाफोड़ किया.
इसके संचालन कर्ता मुख्य कारोबारी सुजीत ठाकुर व श्रीमन ठाकुर टीम के पहुंचते ही फरार हो गया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि विभाग को पश्चिमी क्षेत्र में बहुत दिनों से अवैध फैक्टरी चलने की सूचना मिल रही थी, लेकिन फैक्टरी कहा और कब चलती है. इसकी सही सूचना नहीं मिलने से कठिनाई हो रही थी.
बुधवार की शाम इसकी सही सूचना मिलने के बाद गुरुवार की अहले सुबह उत्पाद निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंच फैक्टरी को पकड़ लिया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि एक गैस से चलित पैकिंग मशीन के अलावा तैयार किया हुआ 162 लीटर देसी शराब, 70 लीटर स्पिरिट व छोटे–छोटे कई गैस सिलिडर बरामद किया गया है. टीम में दारोगा चंद्रमणि के अलावा प्रशिक्षु दारोगा नील कमल समेत सैप के जवान शामिल है.