बोरिंग रोड, राजापुर पुल व बेली रोड पर ठप रहा परिचालन
पटना : बोरिंग रोड, राजापुर पुल व बेली रोड रूटों पर गुरुवार को एक भी ऑटो नहीं चला. स्टैंड, नो पार्किग, नो इंट्री आदि समस्याओं के हल की मांग को लेकर ऑटोचालकों ने परिचालन बंद रखा.
शुक्रवार को भी इन तीन रूटों पर ऑटो नहीं चलेंगे. ऑटोचालकों के नेता संजय सिंह व रमेश सिंह ने बताया कि जब तक उनकी मांगों को मान नहीं लिया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. शुक्रवार को सभी छह यूनियनों के नेता बैठक करेंगे, जिसमें पूरे शहर में ऑटो परिचालन बंद करने का निर्णय लिया जायेगा. आवश्यक सेवा, स्कूल सेवा व मरीज गाड़ी को हड़ताल से मुक्त रखा जायेगा.
जिला प्रशासन व सरकार को देंगे ज्ञापन
गुरुवार को सभी ऑटो संगठनों के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें संयुक्त रूप से मांगों का स्मार पत्र जिला प्रशासन व राज्य सरकार को देने का निर्णय लिया गया. नेताओं ने कहा कि बोरिंग रोड, बेली रोड व राजापुर पुल के ऑटोचालकों की समस्याएं जल्द दूर नहीं की गयीं, तो पूरे पटना के सभी ऑटो संगठन मिल कर पूरे शहर का चक्का जाम कर देंगे. बैठक में धीरेंद्र भारती, राज कुमार झा, सुबोध कुमार, अजय पटेल, नवकांत झा, मुर्तजा अली, नवीन मिश्र, लालबाबू साव, नथुनी साह, रामबाबू, प्रिंस कुमार, बबन त्रिपाठी, रामजी सिंह, विजय कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.
13 चालक भेजे गये जेल
उधर, बुधवार को सड़क जाम व हंगामा करने के आरोप में पकड़े गये 13 ऑटोचालकों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. इसके पहले कोतवाली पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया. 20 ऑटोचालकों के खिलाफ नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 353, 431, 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कोतवाली थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि पुलिस ने सड़क जाम की वीडियोग्राफी करवायी थी. उसके फुटेज के आधार पर अन्य चालकों की पहचान की जा रही है. जिन्हें जेल भेजा गया है, उनमें बबलू कुमार, सुधीर कुमार, मोहित कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार, रामप्रकाश, रामबाबू महतो, सुनील कुमार, आनंद कुमार, अनिल कुमार, सुरेश कुमार, रफिश व संजय कुमार शामिल हैं.