पटना : दनियावां थाने के एरई (मुस्तफापुर) स्थित ससुराल से विवाहिता सोनी देवी चार जुलाई से रहस्यमय ढंग से गायब है. उसके परिजनों ने दनियावां थाने में हत्या कर शव गायब करने की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उसके ससुर अयोध्या राउत व पति संतोष राउत को आरोपित बनाया है.
इस मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई किये जाने पर सोनी के मामा सुधीर कुमार (मसौढ़ी, सैदनपुर निवासी) ने एसएसपी मनु महाराज से जनता दरबार में मिल कर कार्रवाई की मांग की. एसएसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.्र
सुधीर ने बताया कि सोनी की शादी 12 मई, 2011 को हुई थी. उसे हमेशा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. चार जुलाई को परिजनों ने सोनी से मिलने की इच्छा जतायी थी और उसके ससुरालवालों से उसे भेजने का आग्रह किया था. लेकिन, उन लोगों ने नहीं भेजा.
चार जुलाई को ही सोनी ने फोन कर बताया था कि उसके साथ कुछ गड़बड़ हो सकता है. अगले दिन जब सोनी के नाना ने फोन किया, तो उन लोगों ने बात नहीं करायी. इसके बाद वे लोग सोनी के ससुराल गये, लेकिन वहां ताला बंद था और सोनी भी गायब थी.