बाढ़ : मछली मारने को लेकर उत्पन्न विवाद में गुरुवार को भदौर थाना क्षेत्र के दौलतपुर के पास डगरायन नदी में दो गुटों के बीच जम कर गोलीबारी हुई. गोलीबारी में तीन लोग मछली मारने के दौरान घायल हो गये. घायलों में शंभू यादव, सत्येंद्र यादव तथा 16 वर्षीय नीतीश पासवान शामिल हैं.
तीनों को अनुमंडल अस्पताल में उपचार के लिए भरती कराया गया है. बताते चलें कि पिछले दिनों भी मछली मारने को लेकर दो गुटों के बीच जम कर गोलीबारी हुई थी. घायल ने बताया कि डगरायन नदी के पास अवस्थित गांव के लोग भूतपूर्व सैनिक की अगुवाई में गोलबंद हैं.
ग्रामीण जल कर के उक्त हिस्से पर अपना आधिपत्य बता कर मछली मारने का विरोध कर रहे हैं. इस बाबत थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था, लेकिन स्थिति को नियंत्रित नहीं किया जा सका. घायलों में शंभू यादव व सत्येंद्र यादव डभावां गांव के हैं, जबकि नीतीश महादेव मठ का निवासी है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.