मनेर : एनएच -30 पर ब्यापुर शिवमंदिर के नजदीक रविवार की सुबह कुहरे के कारण बाइक व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए दानापुर सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रकचालक वाहन समेत फरार हो गया. वहीं, इस घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
जानकारी के अनुसार लोदीपुर गांव निवासी चिंटू कुमार (20 वर्ष) व शेरपुर पश्चिमी गांव निवासी अशोक पंडित (35 वर्ष) रविवार की सुबह बाइक पर सवार होकर मनेर के सुअरमरवां गांव जा रहे थे. इसी बीच ब्यापुर शिव मंदिर के निकट मनेर से दानापुर की ओर जा रहे ट्रक से बाइक की जोरदार आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दुर्घटना में चिंटू व अशोक गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीण दोनों को इलाज के लिए दानापुर सदर अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. दोनों युवकों की मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गयी. मनेर पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इधर, जिला पार्षद शीला देवी, समाजसेवी अरुण कुमार पंडित व भाजपा नेता रवि रंजन ने मृतक के परिजनों से मिल कर गहरी शोक संवेदना प्रकट की. वहीं, बीडीओ प्रियंका के निर्देश पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रिंस ने परिजनों से मिल कर हर संभव मदद करने की बात कही.