– दोपहर ढाई बजे से पहले एक भी विमान ने नहीं भरी उड़ान – ट्रेनें भी 12 घंटे तक रहीं लेटसंवाददाता, पटनामौसम का असर ट्रेनों व विमानों के परिचालन पर भी दिख रहा है. कोहरे के चलते ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. रविवार को कई विमान घंटों विलंब से आये. सुबह विजिबिलिटी कम होने से एयरपोर्ट पर विमान लैंड नहीं कर पाये. दोपहर तीन बजे के बाद एयर इंडिया, इंडिगो, जेट एयरवेज आदि के विमानों की लैडिंग हो सकी. दोपहर ढाई बजे से पहले एक भी विमान नहीं आया. दूसरी ओर पटना से दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस दो घंटे लेट रवाना हुई. दिल्ली से पटना आनेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 12 घंटे लेट आयी. पूर्व मध्य रेल की 180 से अधिक ट्रेनें घने कोहरे की चपेट में रहीं.लेट होनेवाले विमानइंडिगो 6इ 191- 2.25 घंटेएयर इंडिया एआइ 409-5.12 घंटेगो एयर जी 8144-2.45 घंटेजेट एयरवेज 9 डब्ल्यू 2685 -4.38 घंटेलेट ट्रेनें – इंदौर-पटना एक्सप्रेस- पांच घंटे- पटना-राजधानी एक्सप्रेस- दो घंटे- पंजाब मेल – चार घंटे- श्रमजीवी एक्सप्रेस- 12 घंटे – संपूर्ण क्रांति डाउन- 15 घंटे- मगध एक्सप्रेस अप – पांच घंटे-मगध एक्सप्रेस डाउन : 12 घंटे- नार्थ इस्ट डाउन- 11 घंटे लेट
BREAKING NEWS
कोहरे ने रोकी विमानों व ट्रेनों की रफ्तार
– दोपहर ढाई बजे से पहले एक भी विमान ने नहीं भरी उड़ान – ट्रेनें भी 12 घंटे तक रहीं लेटसंवाददाता, पटनामौसम का असर ट्रेनों व विमानों के परिचालन पर भी दिख रहा है. कोहरे के चलते ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. रविवार को कई विमान घंटों विलंब से आये. सुबह विजिबिलिटी कम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement