31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोज वैली के 15 अधिकारी गिरफ्तार

पटना/मोतिहारी: कोलकाता की चिट फंड कंपनी रोज वैली के खिलाफ गुरुवार को पूरे राज्य में छापेमारी की गयी. पुलिस ने गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद के बाल्मीचक स्थिति कंपनी के कार्यालय में छापेमारी कर पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 40 कर्मियों व सात ग्राहकों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें पूछताछ के बाद […]

पटना/मोतिहारी: कोलकाता की चिट फंड कंपनी रोज वैली के खिलाफ गुरुवार को पूरे राज्य में छापेमारी की गयी. पुलिस ने गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद के बाल्मीचक स्थिति कंपनी के कार्यालय में छापेमारी कर पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 40 कर्मियों व सात ग्राहकों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें पूछताछ के बाद में छोड़ दिया गया.

वहीं, गुड़ की मंडी स्थित कंपनी के कार्यालय में छापेमारी कर चार कर्मियों को हिरासत में लिया गया. दोनों कार्यालयों को सील कर दिया गया है. वहीं, मोतिहारी में कंपनी के 10 कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. अनिसाबाद स्थित कंपनी के दफ्तर से पुलिस ने पांच लाख 38 हजार नकद, आवेदन फार्म, बड़ी संख्या में बांड, लेजर बुक, आवेदन पत्र, परिपक्वता प्रमाणपत्र सहित अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं. पुलिस ने कंपनी के चार खातों को भी सील कर दिया है, जिनमें करीब पौने पांच करोड़ रुपये जमा हैं.

गिरफ्तार किये गये अधिकारियों में कंपनी के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पिंटू सेन ( मिदनापुर), सहायक प्रबंधक सुशील कुमार झा (प्रशासन), सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एम चटर्जी (बंगाल), प्रबंधक विक्रम कुमार साह (लालजी टोला) व सहायक प्रबंधक प्रियरंजन सिंह (खुसरूपुर) शामिल हैं, जबकि पूछताछ करने के बाद रात में 40 कर्मियों व सात ग्राहकों को थाने से छोड़ दिया गया. ये सभी कंपनी के क्र्लक, कैशियर, एजेंट आदि के रूप में काम कर रहे थे.

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अनिसाबाद में रोज वैली कंपनी होटल चलाने की आड़ में पैसा दुगना, तिगुना व पांच गुना करने के नाम लोगों से उगाही कर रही है. सूचना के बाद सचिवालय डीएसपी मनीष कुमार व गर्दनीबाग के थानाध्यक्ष बलराम प्रसाद ने कंपनी के दफ्तर में छापेमारी की.

कंपनी के एआरएम पिंटू सेन ने बताया कि कंपनी की स्थापना 1996 में हुई थी. अनिसाबाद में कंपनी का दफ्तर 2007 से चल रहा था. बिहार में करीब 74 शाखाएं हैं, वहीं देश भर में एक हजार से अधिक शाखाएं हैं. कंपनी का रजिस्टर्ड कार्यालय कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में है. कंपनी का मालिक गौतम कुंडू है, जबकि प्रबंध निदेशक शिवममय भटाचार्य है. पिंटू का कहना था कि कंपनी होटल व्यवसाय से जुड़ा है. वहीं ,एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि कंपनी को आरबीआइ से नॉन बैंकिंग कंपनी का कारोबार करने की इजाजत नहीं मिली है. होटल चलाने के आड़ में कंपनी लोगों से ठगी कर रही है.

मोतिहारी में जिला प्रशासन ने चार कंपनियों की शाखाओं पर एक साथ छापेमारी की. रोज वैली के आलावा हाल समृद्ध जीवन मल्टी स्टेट मल्टी परपज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सक्सेस व्यू व अमृत प्रोजेक्ट लिमिटेड के कार्यालायों में छापेमारी की गयी. इस दौरान रोज वैली से 10, अमृत प्रोजेक्ट लिमिटेड से सात, समृद्ध जीवन से तीन व सक्सेस व्यू से दो कर्मियों को गिरफ्तार किया गया. इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही.

इधर, मनेर में करोड़ों की ठगी कर भागनेवाली चिट फंड कंपनियों धनोल्टी डेवलपमेंट कंपनी व वियर्ड कंपनी के चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें धनोल्टी कंपनी के शाखा प्रबंधक लाल बाबू गुप्ता व एजेंट राजेश कुमार और वियर्ड कंपनी के मुख्य संचालक रणजीत विश्वास व भूधर टोला ब्यापुर के पपई राय शामिल हैं.

वहीं, मसौढ़ी में नॉन बैंकिंग कंपनियों के हिरासत में लिये गये पांच कर्मियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. इनमें वियार्ड इंडस्ट्रीज लि के शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार, अनुपम कुमार, धर्मेद्र कुमार व नागेंद्र सिंह के अलावा विश्वामित्र इंटर नेशनल इन्फ्रास्ट्रर लिमिटेड के कंप्यूटर ऑपरेटर गौरव कुमार शामिल है. वहीं, प्रयाग ग्रुप व इंडस वियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कागजात जब्त कर कार्यालय सील कर दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें