पटना: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी यह मानती है कि वीटो से गंठबंधन नहीं चलता. पर, यह भी हकीकत है कि गंठबंधन में धर्म होते हैं और उसका पालन जरूरी है.
राजद के पूर्व विधायक अजय पासवान के जदयू में शामिल होने के मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बयान को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में अध्यक्ष ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि राजनीति में सबों को अपनी बात रखने की आजादी है. सभी अपने आप को सही स्थिति में होने की बात करते हैं. यह जरूरी नहीं कि हर बात का जवाब दिया जाये.
सबों की सहमति पर ही एनडीए का नेता चुना जायेगा. मिलन समारोह में राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, विधायक अभिराम शर्मा, कृष्णनंदन यादव, विनोद यादव, पूर्व विप सदस्य संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह, डॉ नवीन कुमार आर्य, छोटू सिंह, लोकप्रकाश सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी सहित अन्य नेता मौजूद थे.