पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर प्रशासन परिवर्तन रैली के बैनर, पोस्टर को हटा रहा है. इससे कार्यकर्ताओं के मनोबल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को लोकतंत्र में मिले अधिकार से वंचित करना चाहती है. सरकार के खिलाफ पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा.
परिवर्तन रैली के बाद जो बयार बिहार में बहेगी वह एनडीए सरकार के लिए आखिरी कील होगी. गुरुवार को वह रैली की तैयारी को लेकर नियुक्त जिला प्रभारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. वह अपनी ताकत का प्रदर्शन 15 मई को गांधी मैदान में होनेवाली परिवर्तन रैली में करेगी. सभी जिलों से जो रिपोर्ट मिल रही है, उसमें रैली की जबरदस्त तैयारी की बात कही जा रही है.
दूर-दराज के कार्यकर्ता 14 मई की रात ही पटना पहुंच जायेंगे. विरोधी दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि राजद अनुशासित पार्टी रही है. इसका प्रदर्शन रैली में देखने को मिलेगा. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि जनता का गुस्सा 15 मई को इजहार करेगी. मौके पर रैली तैयारी समिति के संयोजक इलियास हुसैन, प्रधान महासचिव रामकृपाल यादव, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रो गुलाम गौस, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, पूर्व सांसद विजय कृष्ण, सीताराम यादव थे.
सीताराम सिंह, राजनीति प्रसाद, विद्यासागर निषाद, डॉ आरके राणा, वीणा शाही, यदुवंश यादव आदि मौजूद थे. इससे पहले लालू प्रसाद ने पटना जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव के नेतृत्व में निकले परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.