संवाददाता,पटनाविधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा है कि झारखंड में चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी का अश्वमेध रथ बिहार आयेगा. सरकार पर शासन चलाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अब गलत बयानी और दुष्प्रचार के सहारे सत्ता बचाये रखने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि जदयू और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसलिए परेशान हैं कि झारखंड में भाजपा की जीत के बाद नरेंद्र मोदी का अश्वमेध रथ बिहार आयेगा. यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के तर्ज पर सीएम मांझी रोज कह रहे हैं कि केंद्र सरकार बिहार को राशि नहीं दे रही है,तो विकास कैसे होगा? कभी वे केंद्रीय मंत्री को बिहार में प्रवेश नहीं करने की धमकी देते हैं. अब तो केंद्र को टैक्स देना बंद करने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार केंद्र से मिलने वाली राशि खर्च नहीं कर पा रही है, जो राशि सरकार खर्च कर भी रही है उसका हिसाब भी नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि यदि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण पर सवाल उठाते हुए सिर्फ कागज पर नंबर एक बता रहे हैं तो उन्हें पता होना चाहिए कि यही हाल उनके सभी विभागों का है. इसका खामियाजा बिहार की जनता भुगत रही है. यादव ने कहा कि सरकार द्वारा धान नहीं खरीदने के कारण किसान औने-पौने दाम पर धान बेच रहे हैं. वहीं किसानों को दोगुना दर पर यूरिया की खरीद करनी पड़ रही है.
BREAKING NEWS
अब बिहार आयेगा भाजपा का अश्वमेध रथ: नंद किशोर,सं
संवाददाता,पटनाविधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा है कि झारखंड में चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी का अश्वमेध रथ बिहार आयेगा. सरकार पर शासन चलाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अब गलत बयानी और दुष्प्रचार के सहारे सत्ता बचाये रखने की कोशिश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement