पटना: एक मई, मजदूर दिवस पर राजधानी में कार्यक्रमों की धूम रही. अलग-अलग संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के जरिये मजदूर संगठन के नेताओं ने हक के लिए आवाज बुलंद की. बिहार प्रदेश जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित समारोह में श्रम मंत्री जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि श्रमिकों के संघर्ष व कुरबानी का इतिहास काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे श्रमिक कल्याण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.
इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, विधायक सुबोध राय, उदय शंकर सिंह, सिद्धेश्वर, निहोरा यादव, डॉ नवीन कुमार आर्य, जितेंद्र सिंह, अमरेंद्र त्रिपाठी, धनेश पटेल, चंचल पटेल, राम प्रकाश चौधरी आदि मौजूद थे. वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा बिहार की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रामविनेश्वर सिंह ने की. इसमें जयनारायण सिंह मधु, राजकिशोर प्रसाद साधु, सुनील कुमार राय, रामकृपाल राय, पारस राय ने विचार रखे. आश्रय मेहनतकश मजदूर कामगार यूनियन संघ ने कई मजदूरों को सम्मानित किया. उद्घाटन विधायक पूनम देवी ने किया. इंटक के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह के नेतृत्व मजदूरों ने गांधी मैदान से जेपी गोलंबर होते हुए स्टेशन गोलंबर तक रैली निकाली.
इसके अलावा जनकल्याण परिषद बिहार, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस, अखिल भारतीय सफाई मजदूर भंगी महासंघ, पटना ट्रेड यूनियन संपर्क समिति, अखिल भारतीय मजदूर कामगार संघ, बिहार महिला जनशक्ति मंच, अखिल भारतीय झोपड़ी वासी फुटपाथ दुकानदार रिक्शा ठेला खटाल कल्याण संघ, बिहार प्रदेश वार्ड पंच सदस्य संघ, लोकतंत्र रक्षा अभियान समिति, पेंशनर्स एसोसिएशन आदि संगठनों ने भी मजदूर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये.